अपराध
पति से झगड़ कर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
महाराष्ट्र। नागपुर शहर में ट्विंकल राऊत (23) नाम की महिला ने पति से झगड़ कर गुस्से में इतनी आग बबूला हुई कि उसने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद वह शव को लेकर 4 किलोमीटर तक ऐसे ही सड़कों पर पैदल घूमती रही।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम को एमआईडीसी पुलिस थाने के अंतर्गत हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। यहां से उसे 24 मई तक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी ट्विंकल और उसका पति लक्ष्मण राऊत (24) कागज का सामान बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। चार साल पहले रोजगार की तलाश में दोनों नागपुर आए थे। दंपती में अक्सर शक की वजह से झगड़े होते रहते थे।
सोमवार को भी करीब चार बजे दोनों में झगड़ा हुआ। इस बीच उनकी बेटी रोने लगी। गुस्से में ट्विंकल बेटी को घर से बाहर ले गई और पेड़ के नीचे उसकी गला दबा हत्या कर दी। वह बेटी के शव के साथ सड़कों पर घूमती रही। रात आठ बजे उसने पुलिस गश्ती वाहन देखा और पुलिसकर्मियों के पास जाकर उन्हें हत्या की बात बताई। पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।