Connect with us

अपराध

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Published

on

विवाहिता को मारपीट कर तीन बच्चों समेत घर से निकाला

जौनपुर। जनपद के महराजगंज क्षेत्र में दो लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता और उसके तीन बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र की हटिया रामनाथ निवासी तहजीब बानो ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि, 15 फ़रवरी 2007 को इफ्तेखार अहमद (निवासी बिरसादपुर थाना तेज़ीबाज़ार) के साथ उसका निकाह हुआ था। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद मुझे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। दहेज में दो लाख रुपये कैश की मांग को लेकर पति इफ्तेखार अहमद, सास फात्मा बेगम, ननद रजिया उर्फ मोनी, देवर सद्दाम हुसैन, देवरानी परवीन बानो उर्फ चांदनी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

इस दौरान उसके तीन बच्चे रोजी बानो, सिमरन और बेटा अब्दुल समद पैदा हुए। 30 जून को दहेज की मांग को लेकर पति समेत इन लोगों ने गालियां देते हुए और मारपीट कर मेरे बच्चों के साथ मुझे घर से बाहर निकाल दिया।

Advertisement

वहीं इस मामले में सुजानगंज थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि, मामले की जांच करते हुए पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa