मिर्ज़ापुर
पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) छोड़ा

पूर्व सांसद और दलित नेता पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) से इस्तीफा देकर मिर्जापुर की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने रविवार को पटेहरा ब्लॉक के दीपनगर में आयोजित कोल समाज की बैठक में इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टी “विंध्य समता मूलक समाज पार्टी” बनाने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि बिना अलग संगठन बनाए कोल समाज का विकास संभव नहीं है।पकौड़ी लाल कोल ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि कोल समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वोट लेने के बाद समुदाय के उत्थान के लिए कोई ठोस काम नहीं किया जाता।
उन्होंने कहा कि अब कोल समाज को जागरूक करने और उनके हक के लिए संघर्ष करने का समय आ गया है।इस बैठक में सोनभद्र, लालगंज, हलिया, पटेहरा और राजगढ़ समेत कई जगहों से कोल समुदाय के लोग उपस्थित रहे। पकौड़ी लाल कोल के इस कदम ने मिर्जापुर के राजनीतिक माहौल में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।