वाराणसी
नौजवान, किसान, मजदूर, महिला और व्यापारी सब भाजपा सरकार के खिलाफ : किरन्मय नंदा
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरन्मय नंदा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है हताशा में ही वह ऊलजुल बातें कर रही है जबकि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के चलते ट्रस्ट है और इंडिया गठबंधन के पक्ष में आने वाले चरण में इंडिया गठबंधन की स्थिति और भी मजबूत होगी।
अंधरापुल के समीप स्थित होटल रीजेंसी में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार में नौजवान, किसान, मजदूर, व्यापारी और महिलाएंश आदि पूरी तरह से परेशान हैं और भाजपा के खिलाफ है। किरन्मय नंदा ने कहा कि, खासकर नौजवान छात्र सरकार से नाराज है, क्योंकि एक तो नौकरी नहीं मिल रही है। ऊपर से लगातार सरकार द्वारा पेपर लीक कराया जा रहा है ताकि आरक्षण ना देना पड़े।
Continue Reading