Connect with us

अपराध

नोएडा में बॉडी मसाज के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

Published

on

अश्लील फोटो खींचकर पैसों की वसूली का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस ने बॉडी मसाज के नाम पर चल रहे एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें ग्राहकों की अश्लील फोटो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही की जा रही थी। पुलिस ने इस गैंग के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक लड़की फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस गिरोह का काम बेहद घिनौना था, जिसमें ‘रॉयल मसाज थेरेपी’ के नाम से एक प्रोफाइल बनाकर ग्राहकों को फंसाया जाता था। आरोपियों ने जस्ट डायल ऐप पर यह प्रोफाइल बनाई थी, जिससे वे अपने लक्षित ग्राहकों को सेक्टर 70, नोएडा में फंसा लेते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम शर्मा, रोहित कुमार और राजन उर्फ राजू शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इन लोगों ने ग्राहकों से जुड़ी अश्लील फोटो खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और डर के कारण वे पैसे भेज देते थे। गिरोह के सदस्य ग्राहकों को तीन विकल्प देते थे: होटल, गोपनीय स्थान, और ग्राहक का घर, लेकिन अक्सर ग्राहक के घर भेजने से कतराते थे।

पुलिस ने इस रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं और उनकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच से यह बात सामने आई है कि इस गिरोह ने अब तक 75 लोगों से ठगी की है, और इसमें हर व्यक्ति की हिस्सेदारी तय थी, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा लड़की का होता था। पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रैकेट नोएडा से बाहर भी फैल चुका है या नहीं।

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और गिरोह की सभी गतिविधियों की जांच कर रहे हैं। इस मामले के खुलासे से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों को इस प्रकार के धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa