बलिया
नेहा यादव ने हाफ मैराथन में दूसरा स्थान किया हासिल
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा क्षेत्र के मटिंही गांव की प्रतिभाशाली धाविका नेहा यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बलिया का नाम रोशन किया है। नेहा जो रामअशीष यादव की पुत्री हैं, ने 5 जनवरी 2025 को कोलकाता के सियालदह में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि के लिए आयोजन समिति ने उन्हें 10 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सुनील इंटरमीडिएट कॉलेज, संवरा-रसड़ा की छात्रा नेहा पिछले पांच वर्षों से एसएमजे स्पोर्ट्स गर्ल्स एकेडमी, फत्तेपुर चिलकहर में प्रशिक्षक मुकेश यादव के मार्गदर्शन में नियमित रूप से कठिन अभ्यास कर रही हैं।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब अपने नाम कर चुकी नेहा ने बलिया जिले को बार-बार गौरवान्वित किया है।प्रशिक्षक मुकेश यादव और समाजसेवी अभिषेक यादव ने नेहा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।