अपराध
नशेड़ी पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, मुकदमा दर्ज

मुंबई। पत्नी के चेहरे पर कथित तौर पर एसिड फेंकने के आरोप में मालवणी पुलिस ने बेरोजगार पति शब्बीर खान (34) नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक, यास्मीन खान (27) ने 2019 में शब्बीर से लव मैरिज की थी। दोनों नालासोपारा में रहते थे।
यास्मीन के पति द्वारा लगातार हो रही झगड़े और मारपीट के कारण वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी। बताया जाता है कि शब्बीर ड्रग्स का आदी था, जिससे परेशान होकर यास्मीन तीन महीने पहले मालाड स्थित अपने मायके चली गई थी। 25 सितंबर की सुबह करीब 5:30 बजे जब यास्मीन का भाई घर का दरवाजा बंद किए बिना कहीं बाहर गया। तब शब्बीर ने मौका पाकर घर में घुसकर यास्मीन से झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि शब्बीर ने अपने पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक दिया।
Continue Reading