वाराणसी
नव सम्वतसर वर्ष 2080 बड़े धूमधाम से मनाया
वाराणसी: मीरापुर बसहीं स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंग्लिश स्कूल में आज नव सम्वतसर वर्ष 2080 बड़े धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर भोजूबीर स्थित आर्य समाज की ओर से प्रमोद आर्य द्वारा वैदिक रीति से हवन किया.प्रारम्भ में विद्यालय के छात्र छात्राओं,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित अभिभावकों को भारतीय नववर्ष की उत्पत्ति तथा चैत्र मास के नवरात्र की विशेषता,महत्व तथा पूजन हवन की विधि आदि की जानकारी दी गई.वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया.विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव,प्रधानाचार्य रामजी यादव एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं नें हवन यज्ञ में आहुति दी.भक्तिमय वातावरण में विद्यालय के शिशुओं नें भी बड़े उत्साह के साथ स्वाहा का उद्घोष करते हुए यज्ञ में आहुति दी. विद्यालय द्वारा बच्चों को भारतीय परंपरा से परिचित कराने के पावन कार्य की अभिभावकों नें भूरी भूरी प्रशंसा की.विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई नववर्ष की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही जिसे लोगों नें सराहा.इस हवन पूजन अवसर पर विद्यालय परिवार के अतिरिक्त राकेश वर्धन, मनोज विश्वकर्मा, राम अचल पाल तथा आर्य समाज के अतिथिगण उपस्थित रहे|