वाराणसी
नगर आयुक्त ने राजस्व और विधि विभाग का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवारको नगर निगम मुख्यालय स्थित भवन में राजस्व विभाग एवं विधि विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में राजस्व विभाग द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर आवंटित दुकानों एवं गुमटियों के सत्यापन की जानकारी सम्बन्धित कार्मिकों से ली गयी, जिसमें नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत दुकानों का सत्यापन कराया जाये।
साथ ही विभागाध्यक्ष, राजस्व विभाग अनिल यादव को निर्देशित किया गया कि नगर निगम की सम्पत्तियों का शीघ्रता से सर्वे कराकर चिन्हांकन कराया जाये। उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा आलमारियों में रखे गये राजस्व अभिलेखों व रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थित ढंग से रखे जाने एवं पुराने रजिस्टरों को डिजिटाइजेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त के द्वारा राजस्व विभाग में मुकदमों के पैरवी एवं उसके अभिलेखों की जानकारी ली गयी तथा प्रभावी पैरवी एवं व्यवस्थित ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया गया। उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा विधि विभाग का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में नगर आयुक्त के द्वारा उच्च न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों में चल रहे वादों के रजिस्टरों एवं कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी वादों की प्रभावी पैरवी किया जाये, किसी भी वाद में अवमानना की स्थिति न होने पाये।
निरीक्षण के समय राजस्व विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल यादव, कार्यालय अधीक्षक केन्द्रीय शशिकान्त, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव आदि उपस्थित रहें।