गाजीपुर
नंदगंज पुलिस ने पास्को एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर । जनपद की नंदगंज पुलिस ने शनिवार को पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी को पहाड़पुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने संबंधित धारा में आरोपी के खिलाफ चालान कर दिया है।
उपनिरीक्षक श्याम सिंह अपनी टीम के साथ रामपुर बन्तरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पास्को एक्ट से संबंधित एक आरोपी पहाड़पुर चौराहे के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामू राम, पुत्र इनरु राम, निवासी ग्राम धुरेपुर थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहलाकर भगा लिया था। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित वापस लौटाया। पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय लोग और समाज के बीच संतोष जताया जा रहा है।