वाराणसी
दो कारों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल

मिर्जामुराद (वाराणसी)। गुड़िया गांव स्थित हाइवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वाराणसी जा रही एक यूएसवी कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुस गई और वाराणसी से प्रयागराज जा रही स्विफ्ट कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्विफ्ट कार में सवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र निवासी सुनील पाठरे (50) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ शिवा विश्वकर्मा (30), दीपक और कार चालक अजय चौरसिया (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, यूएसवी कार में सवार चंदौली जिले के मुगलसराय निवासी चालक अमित (30), वर्तिका (20) और तनुज (11) को भी गंभीर चोटें आई हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए औराई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने वहां सुनील पाठरे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय चौरसिया और दीपक को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन के कारण हुआ।