वाराणसी
दीवार से टकराई एसयूवी, सिपाही और ड्राइवर की मौत

वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा कठिरांव मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में सिपाही और ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, फूलपुर थाने के सिपाही विक्रांत सिंह और ड्राइवर सुशांत सिंह स्कॉर्पियो से कठिरांव से मीरा शाह की तरफ जा रहे थे। मध्य रात्रि 1:30 बजे उनकी गाड़ी थाना अंतर्गत एक गांव के पास अनियंत्रित होकर दुकान के दीवार से टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार सिपाही विक्रांत सिंह और सुशांत सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फूलपुर पुलिस ने बताया कि सिपाही विक्रांत सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे और 2016 बैच के सिपाही थे। उनके घर में माता, पत्नी, 2 साल की बेटी ,पांच बहन वह दो भाई हैं। विक्रांत सिंह भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार का पूरा खर्च यही देखते थे जबकि बहनों में तीन की शादी हो चुकी है। विक्रांत के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। अपने परिवार के साथ विक्रांत बनारस के पिंडरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। जबकि दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक अन्य व्यक्ति सुशांत सिंह मूल रूप से हिबरनपुर, रामपुर के रहने वाले थे।