वाराणसी
दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के व्यापारियों के संदर्भ में आज नगर निगम कार्यालय पर सहायक नगर आयुक्त से व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया उनको इस बात से अवगत कराया गया कि हिंदुस्तान पाकिस्तान के बंटवारे में जब रिफ्यूजी लोगों को मुआवजे के तहत चितरंजन पार्क और तमाम मार्केट को बसाने का काम किया गया था परंतु धवस्तीकरण की कार्रवाई कर उन व्यापारियों को उजाड़ देने का जो काम किया गया उसका व्यापारियों ने प्रतिकार किया व्यापारियों ने यह मांग किया कि हमें समायोजन के तहत वहां पर बसाने का काम किया जाए क्योंकि हम दस लाख बीस लाख की दुकानें खरीदने में असमर्थ हैं, तथा अगर हमारी इस मांग को नहीं माना गया तो हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के माध्यम अपने हक की लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। मुलाकात करने वालो में शंकर विश्नानी, दिलीप तुलस्यानी, ओम प्रकाश बदलानी, त्रिलोकी रुपानी, चंद पंजवानी, महेश आहूजा, रमेश वाधवानी, चन्दन रामरख्याणी, हीरानंद बदलानी, सुमित मखीजा, कमलेश छुगानी, शिव कुमार, नरेंद्र रामरख्याणी, पवन भाटिया आदि लोग शामिल थे ।