वाराणसी
त्रि- स्तरीय सुरक्षा में रहेगा स्ट्रांग रूम : सीपी मोहित अग्रवाल
वाराणसी। शहर के सीपी मोहित अग्रवाल ने रविवार की शाम वरुणा जोन के अधिकारियों के साथ पहड़िया क्षेत्र में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रुम के सिक्योरिटी के बारे में वहां उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सीपी ने कहा कि, स्ट्रांग रूम त्रि- स्तरीय सुरक्षा में रहेगा। जिसकी निगरानी सीपीएफ पीएसी, सिविल पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी करेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ई.सी. आई.) के दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रत्येक तीन घंटे पर निरीक्षण किया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान बैरियर, बैरिकैटिंग, पार्किंग आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने चुनाव के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचने और सुरक्षित उसका भंडारण करवाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी वरूणा श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी वरूणा श्री सरवणन टी. व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।