Connect with us

वाराणसी

“तीर्थयात्रियों के साथ भाषा और व्यवहार में रखें शालीनता का भाव” : एडीजी

Published

on

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की गाड़ियों की ठहराव के लिए कृषक इंटर कालेज, हरहुआ में बनाए गए अस्थाई बस अड्डे का सोमवार को एडीजी वाराणसी ज़ोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त और आरटीओ द्वारा स्मृति चिह्न देकर तीनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

एडीजी, जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर श्रद्धालुओं से भरी बस, टेम्पो व ई रिक्शा को रवाना किया। एडीजी ने इस अवसर पर मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे बस में चाय बेचने वाला हो या चालक, कंडक्टर, सफाईकर्मी, यातायात विभाग या पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी हो, सभी श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के साथ भाषा व व्यवहार में शालीनता का भाव रखें। आप सभी को पता है कि यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालु महाकुंभ के पर्व में स्नान करने जायेंगे।

तो सात्विक वातावरण की शुरुवात यहीं से होना चाहिए। आपकी व्यवहार और आचरण से किसी की भावना आहत ना हो, इसका सभी को ध्यान रखना होगा। उन्होंने पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि सभी लोग अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार का परिचय देंगे। हम सभी को पूरी सेवा भाव से कार्य करना है।

आरटीओ शिखर ओझा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए यह मॉडल बस स्टैंड बनाया गया है। सभी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रूट चार्ट व गाड़ियों की रेट लिस्ट सहित अन्य सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। तीनो अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की आपात मदद के लिए बनाए गए सहायता केंद्र, मेडिकल टीम व फायर सिस्टम आदि का भी अवलोकन किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa