गाजीपुर
तीन दिवसीय आरपीएल सर्किल क्रिकेट मैच संपन्न

समाजसेवी डॉ. अनुज यादव ने किया उद्घाटन
गाजीपुर (जयदेश)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पतारी में तीन दिवसीय RPL सर्किल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. अनुज यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी प्रथम, ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में आयोजक सौरभ यादव और देवेंद्र यादव ने क्रिकेट मैच के संचालन के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं।
इस क्रिकेट मैच में प्रथम पुरस्कार ₹4000 और द्वितीय पुरस्कार ₹3000 रखा गया है। उद्घाटन मैच नायकडीह और मरदह के बीच खेला गया, जिसमें नायकडीह की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मरदह को हराकर बढ़त बना ली।
समारोह के दौरान डॉ. अनुज यादव ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा, “आप लोग इस ग्रामीण क्षेत्र में खेल का आयोजन कर युवाओं में एक नई प्रतिभा को जागृत करने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। मैं हर संभव सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हूं।” इस आयोजन ने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।