चन्दौली
डॉ. आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल में 25 बेड मानसिक रोग और नशा मुक्ति विभाग का हुआ उद्घाटन
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल में 25 बेड मानसिक रोग विभाग तथा नशा मुक्ति विभाग का उद्घाटन सीडीओ एस एन श्रीवास्तव तथा सीएमओ डॉ. वाई के रॉय के द्वारा किया गया। इस मौके पर सीडीओ एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि, डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल सन् 2000 से ही आम जनमानस को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही चंदौली जिला के प्रत्येक गांव में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अच्छी इलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास कर रहा है।
इसी के क्रम में आज डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल, चंदौली में मानसिक रोग विभाग तथा नशा मुक्ति विभाग की शुरुआत की जा रही है। जिससे मानसिक रोग व नशे से ग्रसित मरीजों को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था अब अपने चंदौली में ही उपलब्ध हो पाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उक्त कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल को बधाई दी।
उक्त मौके पर सीएमओ डॉ. वाई के रॉय ने कहा कि, जब हमारे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में जब कोविड-19 महामारी का रूप ले चुका था। उस दौरान उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल के द्वारा चंदौली में एकमात्र प्राइवेट अस्पताल डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल नामित किया गया। उस समय डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल चंदौली के डॉक्टर एवं स्टॉफ की सामूहिक टीम के अथक प्रयासों से कई ज़िंदगियों को फिर से जन्म दिया गया।
उन्होंने कहा कि, स्थापना के बाद से ही डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही भारत सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए गया विशेष अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उक्त मौके पर उपस्थित अस्पताल प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि, मैने देखा कि बहुत सारे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की वजह से आम जनसामान्य को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। तब मैं अपने लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के लिए डॉ. आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना कर सेवा के क्षेत्र में आजतक प्रयासरत रहा तथा आर्थिक रूप से अतिकमजोर वर्ग की निः शुल्क इलाज व्यवस्था की सुविधाएं उपलब्ध की।
इस मौके पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. शुभम सिंह, मैनेजर ई.अमन सिंह, डॉ. नीरज जायसवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. नितेश सिंह, डॉ. एस के वर्मा, चंद्रभूषण प्रजापति, प्रियवंश सिंह, चंदन इत्यादि लोग उपस्थित रहें।