अपराध
डॉक्टर से फोन पर अभद्रता करने का आरोपी गिरफ्तार

सकलडीहा (चंदौली) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद डॉक्टर ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। शुक्रवार को ग्राम दरियापुर बथावर से आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम दिव्य प्रकाश यादव, पुत्र स्व. जय प्रकाश यादव, निवासी ग्राम दरियापुर पोस्ट बथावर बताया। अभियुक्त ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने की गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।
Continue Reading