पूर्वांचल
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को अंतरजनपदीय कराटे चैंपियनशिप में प्रथम स्थान
मिर्जापुर। यूपी के गोपीगंज, भदोही स्थित सीडीबी पब्लिक स्कूल में अंतरजनपदीय कराटे चैंपियनशिप का पहला आयोजन बड़े ही उत्साह और प्रतिस्पर्धा के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गोल्ड, 25 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके साथ ही, डैफोडिल्स ने कुल पदकों की संख्या में बढ़त बनाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं, जौनपुर ने दूसरा स्थान और भदोही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामला सरोज ने विजेता और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की जीत पर विद्यालय के डायरेक्टर्स अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने छात्रों और उनके कोच अरुण विश्वकर्मा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है।
इस अवसर पर नारघाट की प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी और संकट मोचन की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में मिली इस बड़ी जीत से डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ावा दिया।