पूर्वांचल
डेढ़ साल के बेटे की जान लेनी वाली मां पहुंची जेल

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जेठपुरा भंजूपट्टी गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी प्रद्युम गौतम ने घर वालों से खिलाफ जाकर चार साल पहले वंदना से शादी की थी। दोनों में हर दिन किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होता रहता था। घटना के चार दिन पहले से खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी से झगड़ा चल रहा था। 11 अगस्त सुबह भी दोनों में कहासुनी हुई। उसके बाद पति प्रद्युम काम करने चला गया, काम से जब शाम को घर लौटा तो घर में जाते ही नजारा देख हतप्रभ रह गया और चीखने-चिल्लाने लगा। वंदना खून से लथपथ थी और सामने बेटे की लाश पड़ी थी।
आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन मां और बेटे को उपचार के लिए मड़ियाहूं ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां वंदना की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां डाॅक्टरों ने मां वंदना को बीएचयू, वाराणसी रेफर कर दिया था।
वहीं सास इसराजी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वंदना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार (28 अगस्त) दोपहर वंदना को बीएचयू से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि, सास की तहरीर पर बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। वंदना का उपचार बीएचयू में चल रहा था, स्वस्थ होने पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।