वाराणसी
डीडीयू में राजकीय अवकाश के दिन ओपीडी मध्याह्न 12 बजे तक ही सम्पादित होता है-सीएमओ

वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने गत दिनों पंo दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आधे समय ही ओपीडी चलने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए बताया कि चिकित्सालय में दशहरा एवं अन्य राजकीय अवकाश के दिन ओ०पी०डी० का कार्य मध्याह्न 12.00 बजे तक सम्पादित किया जाता है। दशहरा पर्व होने के उपरान्त भी उस दिन 700 से अधिक मरीजों को ओ०पो०डी० में देखा गया। इमरजेंसी की सेवायें 24 घण्टे संचालित रहती हैं, जिसमें रोस्टर वाइज चिकित्साधिकारी उपलब्ध रहते हैं। उक्त के अतिरिक्त आई०पी०डी० में भर्ती मरीजों हेतु 24X7 चिकित्सको की ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
Continue Reading