मऊ
ठंड से राहत के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
सोमवार देर रात अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने मऊ मुख्यालय के विभिन्न रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रोडवेज बस अड्डा, जिला अस्पताल और सहादतपुरा में स्थाई रैन बसेरों समेत शहर के कई प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बेड और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ठंड में बाहर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में ठहराने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की टीम को आदेश दिया गया कि जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण करें और खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें ताकि शीतलहर से उनकी सुरक्षा हो सके।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी प्रमुख स्थानों, खासकर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे के पास, पर्याप्त अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि देर रात बस या ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने की प्रक्रिया को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया जिससे ठंड के प्रकोप से लोगों को राहत मिल सके।