अपराध
ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रुस्तमपुर गांव के सामने तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्राली का धक्का लगने से बाइक सवार सीमा देवी 35 वर्षीय की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी के पति का नाम राजेंद्र प्रसाद है। मृत सीमा देवी का मायका बरियासनपुर में है और रोहनिया थाना क्षेत्र के बीकापुर की रहने वाली थी। शुक्रवार की दोपहर भाई के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे थी कि अचानक ट्रैक्टर की ट्राली से धक्का लगने से उसकी मौत हो गई। थाना अध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Continue Reading