गाजीपुर
टूटी नाली और पटरी से राहगीरों को हो रही परेशानी, प्रशासन मौन
गाजीपुर। मुहम्माबाद क्षेत्र के स्टांप पंजीयन केंद्र के सामने स्थित टूटी नाली और पटरी से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाजीपुर-बलिया मार्ग पर तहसील गेट के पास वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। नाली और पटरी के टूटने के कारण लोग मजबूरी में सड़क पर चलने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस मार्ग पर दिनभर भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क पर चलने के लिए जगह कम बचती है। यह स्थान नगर पालिका परिषद, तहसीलदार आवास और न्यायालय गेट के नजदीक होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है।
तहसील गेट, अष्ट शहीद पार्क और तहसील गोलंबर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के पास स्थित इस मार्ग पर रोजाना प्रशासनिक अधिकारी, वकील और तहसील कर्मचारी भी गुजरते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस टूटे नाली और पटरी की शीघ्र मरम्मत की मांग की है, ताकि राहगीरों को होने वाली असुविधाओं का समाधान हो सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।