गाजीपुर
झोपड़ी में आग लगने से मासूम बालिका सहित 10 बकरियों की जलने से मौत
गाजीपुर। जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर भडेवर ग्राम सभा के मस्तीपुर मोहल्ले में एक झोपड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अलाव की चिंगारी से लगी आग में झोपड़ी में सो रही प्रमोद पासी की 10 वर्षीय बेटी वर्षा जिंदा जल गई। इस दर्दनाक हादसे में झोपड़ी में बंधी 10 बकरियां भी आग की चपेट में आकर मर गईं।
आग लगने के दौरान मृतका की मां कौशल्या देवी ने साहस दिखाते हुए अपने अन्य दो बेटे और एक बेटी को किसी तरह नींद से जगाकर बाहर निकाल लिया। घटना के समय वर्षा झोपड़ी में सो रही थी और उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे में परिवार का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
परिवार के लिए यह हादसा दोहरी मार लेकर आया है। मृतका का पिता प्रमोद पासी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जबकि कौशल्या देवी बकरी पालन और मजदूरी के जरिए परिवार का गुजर-बसर करती थीं। बेटी की मौत और संपत्ति के नुकसान से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीओ चोब सिंह, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार राजीव रंजन और कोतवाल तारावती यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और मुआवजा सहित अन्य सहायता का आश्वासन दिया।