वाराणसी
झांसी स्पोर्ट्स कॉलेज ने फाइनल में मारी बाजी

पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
मिर्जामुराद (वाराणसी)। गंगापुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में झांसी स्पोर्ट्स कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया। इस रोमांचक मुकाबले में झांसी स्पोर्ट्स कॉलेज और गंगापुर हॉकी अकादमी के बीच मुकाबला हुआ।
मैच के पहले ही मिनट में झांसी की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली। यह बढ़त दो क्वार्टर तक कायम रही। तीसरे क्वार्टर में गंगापुर ने पहले गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। लेकिन चौथे क्वार्टर में झांसी स्पोर्ट्स कॉलेज ने एक और गोल किया, जिससे स्कोर 2-1 हो गया और यह अंतर खेल की समाप्ति तक बना रहा।

मैच के अंत में झांसी की टीम को विजेता घोषित किया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार राय ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट ने भी विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल और चरण दास गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यूजीलैंड से आए उद्योगपति और समाजसेवी संतोष राय ने की। विशिष्ट अतिथियों में अभिषेक कुमार (उपजिलाधिकारी गाजीपुर), सुशील सिंह “तोयज”, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता, अशफाक अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।