वाराणसी
ज्ञानवापी वजूखाने के एएसआई सर्वे पर सुनवाई 24 फरवरी को
प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 24 फरवरी तय की है। इस दौरान एक अन्य याचिका को राखी सिंह की याचिका के साथ जोड़ने का आदेश भी दिया गया।
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने यह आदेश राखी सिंह की ओर से दाखिल सिविल रिवीजन याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। राखी सिंह ने अपनी याचिका में वजूखाने के एएसआई सर्वे की मांग की है जबकि दूसरी याचिका भगवान विशेश्वर की ओर से दाखिल की गई है जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद के नीचे स्वयंभू ज्योतिर्लिंग का दावा करते हुए एएसआई सर्वे की मांग की गई है।
हिंदू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी का कहना है कि वजूखाने का सर्वे जरूरी है जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया है। अदालत ने फिलहाल सुनवाई स्थगित करते हुए 24 फरवरी को नई तारीख तय की है।