वाराणसी
जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर-मंगारी मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवपुर निवासी सतीश (22) और कन्हाई सराय के रहने वाले सागर (19 वर्ष) दोनों मंगारी दलित बस्ती में श्याम बहादुर के घर रिश्तेदारी में जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक जेसीबी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह जेसीबी हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निर्माण के लिए बालू गिराने का काम कर रही थी।
Continue Reading