Connect with us

वाराणसी

जीवनदीप में तीन दिवसीय ‘रंग कार्यशाला’ 24 मई से

Published

on

वाराणसी। बड़ा लालपुर चांदमारी स्थित जीवनदीप शिक्षक समूह परिसर में 24 से 26 मई तक प्रतिदिन 11:00 ‌बजे से ‘जल रंग कार्यशाला’ आयोजित की गई है। यह कार्यशाला संस्थान के समिति कक्ष में होगी। इसका आयोजन जीवनदीप ललित कला विभाग और काशी का वर्किंग आर्टिस्ट ग्रुप कर रहा है।

इसमें मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रोफेसर प्रेमचंद विश्वकर्मा और विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस प्रमाण सिंह व वक्ता के तौर पर ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा होंगे। यह जानकारी मंगलवार को मलदहिया के सिंह मेडिकल में जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि, जीवनदीप महाविद्यालय के समिति कक्ष में तीन दिन ‘जल रंग कार्यशाला’ होगी। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकारों का जमघट होगा। कार्यशाला में जल रंग की कार्य विधि का प्रशिक्षण नवोदित कलाकारों को दिया जाएगा। नए कलाकारों को ‘जल रंग परंपरा’ में काम करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा एवं सामाजिक मुद्दों पर चित्र का सृजन तथा समाज को कला से जोड़ने का प्रयास करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य होगा।

कार्यशाला में अलग-अलग राज्यों बिहार, झारखंड, उड़ीसा,‌दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम एवं अन्य राज्यों के 40 कलाकार भाग लेंगे।बंगाल स्कूल (कोलकाता) से शुरू हुई ‘जल रंग परंपरा’ नवोदित कलाकारों के प्रति उदासीनता को समाप्त कर उनमें नई ऊर्जा भरने का काम किया। धीरे-धीरे परंपरा के कलाकार बढ़ते गए और इसकी तकनीक भी धीरे-धीरे समाप्त न हो जाए इसलिए कार्यशाला महत्वपूर्ण हो जाती है। वर्किंग आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ ओमप्रकाश गुप्ता एवं सहसंयोजक जीवनदीप ललित कला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रार्थना सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page