वाराणसी
जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए उद्यमियों ने भी कसी कमर
Varanasi: दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री के आवाहन पर वाराणसी में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट हर घर सोलर जिसमें 25000 घरों में सोलर लाइट लगवा कर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है एवं बिजली पर निर्भरता को भी घटाना है इसी संदर्भ में एक कार्यशाला दी स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं एमएसएमई व जिला उद्योग केंद्र व यूपी नेडा के संयुक्त तत्वाधान में एमएसएमई भवन के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई।
अध्यक्षता करते हुए राजेश भाटिया ने सभी उद्यमियों से आवाहन किया की अपने घरों के साथ-साथ अपने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के घरों में भी सोलर पैनल को लगवाए और उनकी जागरूकता बढ़ाया जिससे ग्रीन एनर्जी का अधिक सेअधिक प्रयोग हो सके।
मुख्य वक्ता नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण के राजीव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा इस वक्त सोलर लगवाने सब्सिडी दी जा रही है जो मात्र एक हफ्ते के अंदर आपके खाते में आ जा रही है और तत्काल कनेक्शन हो जा रहा है तो सभी लोगों को अधिक से अधिक तत्परता दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना का लाभ लेते हुए सोलर से ऊर्जीकृत होना चाहिए ।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महामंत्री नीरज पारिख ने कहा हम सभी उद्यमी ग्रीन एनर्जी के लिए कृत संकल्प हैं एवं हमारे संगठन के ही कई उद्यमी सोलर पैनल का निर्माण करते हैं और सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर सूची में भी शामिल है।
सोलर एनर्जी ग्रीन ऊर्जा आज की जरूरत है और इसी अक्षय ऊर्जा की प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास में महिती भूमिका होगी और सरकार द्वारा उचित समय पर बहुत ही अच्छी योजना आई है जिससे लोग तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही उद्योगों में को लोगो को भी रोजगार एवं काम में एक नई दिशा मिलेगी।
जिला उद्योग केंद्र के उद्योग उपायुक्त मोहन शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी के बारे में बताया एवं एमएसएमई के प्रभारी निदेशक एलबीएस यादव द्वारा भी एमएसएमई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। धन्यवाद प्रकाश अनुपम देवा ने किया उक्त अवसर पर प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, अजय जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, संजय सिंह आकाश अग्रवाल, ज्ञानेश्वर गुप्ता, अंजनी सिंह आलोक भंसाली, महिपाल गुप्ता मनीष झा सहित बहुत संख्या में उद्यमी उपस्थित थे|