Uncategorized
जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों में वितरित किये कंबल

मीरजापुर : मीरजापुर के फतहां स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में एक कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य गरीब, असहाय और विकलांगजनों को ठंड से राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों को निःशुल्क कम्बल वितरित किए जा सकें।

कार्यक्रम के दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, हरिशंकर प्रसाद और नसीम सिद्दीकी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को बुके और मां विंध्यवासिनी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष लल्लू तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संजय पांडेय, पवन तिवारी, राजीव पांडेय, सतीश, चंद्रप्रकाश, शशिधर दुबे, जितेंद्र, डिप्लोमा इंजीनियर प्रशांत गुप्ता (अध्यक्ष), अरविंद चौहान, राधेश्याम श्रीवास्तव, अनिल सोनकर, कृष्णानंद यादव, रवि कुमार, मंजू प्रियदर्शिनी और पूजा प्राची सहित सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए सहायता मिली।