चन्दौली
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और देशभक्ति गीत से मनाया गणतंत्र दिवस
चंदौली। जनपद में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। आलोक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ. आजाद बहादुर और प्रधानाचार्य डॉ. आनंद बहादुर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उपस्थित छात्रों और छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री और पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने देशभक्ति गीत, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छता’ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. आनंद बहादुर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय गणतंत्र की स्थापना हुई थी और उसी दिन भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।