राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ में 36 लाख के इनामी सहित 14 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले चार दशकों से माओवादी हिंसा का सामना कर रहे इस क्षेत्र में अब नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती दिख रही है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों के चलते यह संभव हुआ है।
हाल ही में डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205 और 210, और सीआरपीएफ 196 व 229 की संयुक्त टीम ने टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा के जंगलों में अभियान चलाया। इस दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से आठ पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में पीपीसीएम, प्लाटून कमांडर और मिलिशिया कमांडर शामिल हैं, जो कई आईईडी विस्फोटों में लिप्त रहे हैं। इनके पास से स्पाइक और जमीन खोदने के औजार बरामद किए गए।
सरकार की नई रणनीतियों और सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई के चलते नक्सली संगठनों का कमजोर होना इस क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है।