राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ : बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से एक दर्जन से अधिक की मौत, कई घायल
हादसे के तीन घंटे बाद पहुंचे जिलाधिकारी और राहतकर्मी
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बेरला के ग्राम बोरसी में बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लास्ट हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस ब्लास्ट में 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इधर, घटना के बाद के तीन घंटे बाद बेमेतरा जिलाधिकारी रणवीर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे।
बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इससे आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद काफी देर तक रेस्क्यू टीम वहां नहीं पहुंची। बाद में घायलों में से सात लोगों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में जो क्षति हुई है, उसकी कोई स्पष्ट रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर एसडीएम ने पहुंच कर मुआयना किया। जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, वहां लगभग 20 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं।