पूर्वांचल
चोरों ने भंगार की दुकान को बनाया निशाना

चंदवक (जौनपुर)। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित भंगार की दुकान को चोरों ने बीती रात हजारों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बजरंगनगर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित लेवरुआ गांव के निवासी विशाल कुमार भंगार की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। रोज की तरह दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए थे। लेकिन आधी रात के बाद चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तांबा, एल्यूमिनियम, मोटर और अन्य सामान चुराकर भाग निकले।
अगली सुबह जब विशाल ने अपनी दुकान खोली, तो बिखरा हुआ सामान और कुछ वस्तुएं गायब देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। भुक्तभोगी विशाल ने बताया कि यह एक महीने में उनकी दुकान में दूसरी चोरी है जिससे दुकानदारों में भय का माहौल है।