अपराध
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह मय हमराह के द्वारा थाना स्थानीय पर बाइक चोरी से संबधित वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र राकेश निवासी न्यू कालोनी राबर्टसगंज, सोनभद्र को 1 बाइक के साथ बरहवा पुल मझगाई से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। जिनको चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है और चंदौली पुलिस हमेशा एक्टिव रहती है।
Continue Reading