वाराणसी
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम हुईं सम्मानित
वाराणसी। रामनगर किला के पास स्थित मोबाइल वर्ल्ड शो रूम में हुई लाखों की चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शुक्रवार को व्यापार मंडल, मां शेरों वाली समिति और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
12 जनवरी को मोबाइल शो रूम से चोरों ने करीब दस लाख रुपये की चोरी की थी, जिसे रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह की टीम ने सुलझाते हुए अस्सी प्रतिशत माल बरामद किया। इस सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी राजू सिंह, कस्बा प्रभारी कुमार गौरव सिंह, सब-इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा, गौरव भारती और रविंद्र कुमार को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरों नाथ जायसवाल, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक सेठ, गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह लड्डू, शैलेश गुप्ता मुन्ना, प्रीतम अग्रहरि, गौरव गुप्ता, अशोक मौर्या, रोशन अग्रवाल और अन्य लोग उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।