वाराणसी
चाइनीज मांझा बरामद, एक गिरफ्तार

पिंडरा (वाराणसी)। थाना सिंधौरा पुलिस ने चाइनीज प्रतिबंधित मांझा के साथ शिवम मौर्या नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, सिंधौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने शिवम मौर्या को सिंधौरा बाजार सोनकर गली के पास से पकड़ा, जिसके पास से पांच बड़े और चार छोटे बंडल, जिनका कुल वजन 2.5 किलोग्राम था चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पंतग उड़ाने का शौक इस मौसम में बढ़ जाता है, जिससे इस प्रतिबंधित मांझे की मांग बढ़ जाती है इसलिए वह इसे चोरी-छिपे बेच रहा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading