Connect with us

गाजीपुर

चांदनी पब्लिक स्कूल के छात्रों का दो दिवसीय वाराणसी एजुकेशनल टूर संपन्न

Published

on

कुंडेश्वर (गाजीपुर)। चांदनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दो दिवसीय वाराणसी एजुकेशनल टूर में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। क्लास 6 से 12 तक के छात्रों ने इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।

टूर के पहले दिन छात्रों ने सारनाथ के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। इसमें सारनाथ म्यूज़ियम, सारनाथ मंदिर और विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन शामिल रहे। इन स्थलों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जानने के लिए छात्रों में विशेष उत्सुकता देखी गई।

दूसरे दिन छात्रों ने रामनगर किला और म्यूज़ियम का भ्रमण किया। इसके बाद नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर में दर्शन कर शांति और अध्यात्म का अनुभव किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं स्कूल के लिए रवाना हुए।

शिक्षकों और प्रबंधन की विशेष सहभागिता
इस शैक्षणिक टूर में स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय और प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन सिंह यादव, दीपमाला सरकार, पंचम राय, अनुभव शर्मा, संजय कुशवाहा, विपुल पांडेय, सोनाली पटेल, प्रमोद यादव, गुलाफ़सा बानो, अंजलि पासवान, रामचंद्र, अरविंद राय और राजेश सिंह ने भी बच्चों के साथ इस टूर में हिस्सा लिया और उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa