मऊ
घोसी में नवविवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार में रहने वाली एक नवविवाहिता ने सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कमरे में खुद को बंद कर पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह करीब 9 बजे जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो पति ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
कमरे में विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र निवासी नसीम की बेटी शबाना का निकाह 25 दिसंबर 2024 को घोसी के बड़े बाजार निवासी यासीन के बेटे शमशाद के साथ हुआ था।
शादी के बाद शबाना एक सप्ताह के लिए मायके गई थी लेकिन पांच दिन बाद ही ससुराल लौट आई। बताया जा रहा है कि रविवार की रात उसने अपने पति के मोबाइल से खाला और भाई से बात की थी।
इसके बाद उसने एक अन्य नंबर पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। अगली सुबह उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मायके वाले भी ससुराल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।