मऊ
घोसी में एकमुश्त समाधान योजना का मेगा कैंप

घोसी (मऊ)। बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना के द्वितीय चरण के तहत एक मेगा कैंप का आयोजन घोसी चीनी मिल स्थित ग्रामीण पावर हाउस पर मंगलवार को किया जाएगा। इस कैंप में अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करेंगे।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद उपस्थित रहेंगे। ये अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनकर उन्हें तत्काल समाधान देंगे।
एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली विभाग उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिजली बिलों को आसान किस्तों में जमा करने और ब्याज में छूट का अवसर प्रदान कर रहा है। यह योजना उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के साथ ही विभाग की बकाया वसूली को भी बढ़ावा देती है।
इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपनी बिजली बिल संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस कैंप में भाग लेकर विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने लंबित बिलों का निपटारा करें। उनका कहना है कि विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त करें।