Connect with us

गाजीपुर

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर (जयदेश)। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर क्षेत्र में एक गंभीर घटना का पर्दाफाश हुआ है। 14 जनवरी को थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम मौधा में एक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार (पुत्र सुदर्शन खरवार), निवासी ग्राम मौधा पर विकास चौहान (पुत्र ओमकार चौहान) निवासी ग्राम सरसई मौधा ने अचानक चाकू से हमला कर दिया।

हमले के बाद अनिल खरवार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने अनिल खरवार को खतरे से बाहर बताते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के भाई अभय खरवार द्वारा थाना खानपुर में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान, घटना के समय वहां मौजूद भीड़ ने अभियुक्त विकास चौहान को पकड़ लिया और थाना खानपुर को सुपुर्द कर दिया।

बुधवार को वादी मुकदमा द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू और पीड़ित द्वारा पहने गए कपड़े थाना खानपुर में सुपुर्द किया गया। पुलिस ने आरोपी विकास चौहान को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड की प्रक्रिया शुरू की है।




Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa