अपराध
गोवध अधिनियम: सिंधोरा पुलिस ने वांछित आरोपी को पकड़ा
वाराणसी। सिंधोरा थाना पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित आरोपी सत्या उर्फ विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम खेवसीपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर निवासी सत्या उर्फ विशाल (पुत्र प्रकाश नोना) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला मु0अ0सं0 0129/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11(1)ई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Continue Reading