अपराध
गोरखपुर में दो मासूमों की गला काटकर हत्या

गोरखपुर। जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के सिसई भस्का गांव में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दोनों बच्चों के शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाए गए, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गला रेता हुआ था। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading