मऊ
गोठा ने बनकटिया को 40 रन से हराया, फाइनल में बनायी जगह

दोहरीघाट (मऊ)। दोहरीघाट (मऊ) के मुरादपुर गांव में स्व. रक्षा यादव स्मृति सैयद बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। उद्घाटन समाजवादी पार्टी के युवा नेता विशाल यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पहले सेमीफाइनल में गोठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 165 रन बनाए जिसमें राजकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरी पारी में बनकटिया आजमगढ़ की टीम 125 रन ही बना सकी जिससे गोठा ने 40 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल में अहिरूपुर और दरगाह के बीच मुकाबला हुआ। दरगाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 9.3 ओवर में 70 रनों पर सिमट गई। अहिरूपुर ने लक्ष्य को मात्र सात ओवर में हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस दौरान अनिल चौहान ने कमेंट्री की और बड़ी संख्या में दर्शक, जैसे बल्लू यादव, सुशील कुमार, डल्लू यादव, ऋतुरंजय यादव, अंकित यादव, रणधीर यादव, अर्पित यादव, सुजीत यादव, मुन्ना यादव, मनोज चौहान, आयुष गुप्ता और रोहित उपाध्याय मौजूद रहे।