गाजीपुर
गाजीपुर : 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ 5 जनवरी को
भूमि पूजन कार्यक्रम 22 दिसंबर को
गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की गाजीपुर शाखा, गायत्री शक्तिपीठ, 5 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ और व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम नगर के श्री चित्रगुप्त मंदिर, ददरीघाट में संपन्न होगा। आयोजन की तैयारी के तहत भूमि पूजन का कार्यक्रम 22 दिसंबर, रविवार को सुबह 9 बजे रखा गया है।
गायत्री परिवार गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह महायज्ञ, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा शुरू किए गए प्रयाज कार्यक्रम का हिस्सा है। शांतिकुंज में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीप और अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका, परम् वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त देशभर में यज्ञीय आयोजन, युवा एवं कन्या कौशल शिविर और दंपत्ति सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में गाजीपुर में 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद यज्ञशाला, प्रवचन मंच, प्रदर्शनी और आवासीय सुविधाओं का निर्माण कार्य शुरू होगा। श्री सुरेंद्र सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से इस आयोजन में सहभागिता करने का आह्वान किया है। सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है।