Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से युवक की बाइक चोरी

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। बिरनो क्षेत्र के गजपतपुर गांव निवासी सौरभ यादव की बाइक गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई। सौरभ अपने भाई पवन को कोलकाता जाने के लिए शुक्रवार को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन आए थे। उन्होंने स्टेशन परिसर में बाइक लॉक कर प्लेटफॉर्म पर जाकर भाई को ट्रेन में बैठाया। लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली।

सौरभ ने चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने इसे जीआरपी (रेलवे पुलिस) का मामला बताते हुए टाल दिया। जब सौरभ ने जीआरपी में तहरीर दी, तो जीआरपी ने इसे कोतवाली क्षेत्राधिकार का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।

दोनों पुलिस विभागों के बीच उलझे सौरभ यादव थक-हारकर बिना प्राथमिकी दर्ज कराए घर लौट आए। उन्होंने बताया कि घटना के समय उन्होंने अपनी बाइक स्टेशन परिसर में लॉक कर दी थी और ट्रेन में भाई को बैठाने गए थे। लेकिन लौटने पर बाइक वहां से गायब थी।

घटना को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जीआरपी और कोतवाली पुलिस में से किसी ने भी मामले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सौरभ यादव ने कहा कि पुलिस विभाग की इस उदासीनता से वह बेहद निराश हैं।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस की इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आम लोगों की सुरक्षा और न्याय के लिए जिम्मेदार विभाग जब जिम्मेदारी लेने से बचता है तो पीड़ित कहां जाए?

Advertisement

सौरभ यादव ने अधिकारियों से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि चोरी हुई बाइक को बरामद कर दोषियों को सजा दी जाए और पुलिस विभाग अपने क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर स्पष्टता लाए।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa