गाजीपुर
गाजीपुर: श्रद्धालुओं की मौत के मामले में टेलर चालक गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किया वाहन
गाजीपुर। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क दुर्घटना के मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नंदगंज पुलिस ने टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ था।
घटना 31 जनवरी 2025 की है, जब 24 श्रद्धालु एक पिकअप बोलेरो मैक्स (UP53JT0756) में सवार होकर प्रयागराज से गोरखपुर लौट रहे थे। रास्ते में, नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रेवसा पेट्रोल पंप के पास, उनकी पिकअप वाहन की एक अज्ञात टेलर से भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने थाना नंदगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला मु0अ0सं0 28/2025 धारा 281, 125(A), 125(B), 106, 324(4) BNS में पंजीकृत किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसे के लिए जिम्मेदार टेलर वाहन (UP53HT3591) मिर्जापुर का है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना नंदगंज के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार और उनकी टीम ने 2 फरवरी 2025 को फतेहउल्लाहपुर से अगस्ता जाने वाले मार्ग पर स्थित तिराहा बहद ग्राम बहादीपुर से आरोपी अमृत लाल पुत्र शंकर पाल, निवासी ग्राम रेक्सा कला, थाना मडिहान, जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हादसे में शामिल टेलर वाहन भी बरामद कर लिया है।