वाराणसी
गलत साइड से टकरायी बाइक, सिपाही से मारपीट, तोड़ा फोन
कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
वाराणसी। पुलिस लाइंस के पास एक सिपाही के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। आरोपी बाइक सवार ने पहले गलत साइड से आकर सिपाही को टक्कर मार दी, फिर नाराजगी जताने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर वाहन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सिपाही गुलाब चंद पुलिस लाइंस में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे वह पांडेयपुर से पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस लाइन के पास गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के कारण सिपाही सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोट भी आई।
सिपाही ने जब इस घटना पर नाराजगी जताई तो बाइक सवार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट पर उतर आया। इतना ही नहीं, जब सिपाही ने आरोपी की तस्वीर लेने की कोशिश की, तो उसने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे फोन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सिपाही ने कैंट थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।