वाराणसी
गर्मी को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाया विशेष गाड़ी

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल- बनारस- आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन 17 फेरो में करने का निर्णय लिया है । इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को समय-समय पर सरकार द्वारा जारी कोविड- 19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
गाड़ी सं० 04051 बनारस- आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 02 मई 2022 से 27 जून 2022 तक 17 ट्रिप में प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17:30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 19:00 बजे, जंघई से 20:02 बजे,प्रयागराज जंक्शन से 21:50 बजे दूसरे दिन कानपूर सेंट्रल से 00:20 बजे प्रस्थान कर 08:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
गाड़ी सं० 04052 आनंद विहार टर्मिनल – बनारस विशेष गाड़ी 01 मई 2022 से 26 जून 2022 तक 17 ट्रिप में प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 23:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपूर सेन्ट्रल से 04:45 बजे,प्रयागराज जंक्शन से 08:00 बजे, जंघई से 09:32 बजे भदोही से 10:17 बजे छुटकर 11:50 बजे बनारस पहुँचेगी । इस गाड़ी में स्लीपर श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 तथा एस एल आर श्रेणी के 02 कोच सहित 19 कोच लगाये जायगे ।